ਸਾਲਾਂ ਬਾਅਦ ਸੋਂਨ ਪਰੀ ਦੀ ਸੁਪ੍ਰਕਾਸਟ ਦਿਖਣ ਲੱਗ ਗਏ ਹੁਣ ਐਵੀ ਦੀ ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ…

ਸਾਲਾਂ ਬਾਅਦ ਸੋਂਨ ਪਰੀ ਦੀ ਸੁਪ੍ਰਕਾਸਟ ਦਿਖਣ ਲੱਗ ਗਏ ਹੁਣ ਐਵੀ ਦੀ ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ…

टीवी में ऐसे बहुत से शो आते थे जिन्होंने सालो तक हमे एंटरटेन किया है . उनमे से कुछ शो तो ऐसे थे जिनकी कमयाबी का सिलसिला ऐसा था की जिन्होंने सालो तक टीवी इंडस्ट्री में राज किया और एक ऐसा शो था सोनपरी. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा कार्यक्रम था जो बच्चों को बहुत प्रिय हुआ करता था

Image result for मृणाल देव कुलकर्णी

. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कई भाषाओं में इस कार्यक्रम का अनुवाद किया गया . बाद में यह स्टार उत्सव पर भी प्रसारित किया गया .

Image result for मृणाल देव कुलकर्णी

इस शो की कहानी फ्रूटी नाम की लड़की के ऊपर थी जिसकी माँ का बचपन में ही स्वर्गवास हो गया था और फिर उसकी मुलाकात एक परी से होती है जो उससे हर मुसीबत से निकलती है और उससे माँ की तरह प्यार करती है .

Image result for मृणाल देव कुलकर्णी

सोनपरी शो को बंद हुए आज सालो बीत गए लेकिन उसकी कामयाबी अभी भी लोगो की ज़ुबान से सुनाई देती है . इतने साल बीतने के बाद शो की स्टार कास्ट भी काफी बदल गई है . इसलिए आज हम आपक बताने जा रहे सालो बाअद सोनपरी शो की स्टार कास्ट दिखने लगी है ऐसी .

Image result for son pari

मृणाल देव कुलकर्णी

Related image

शो सोनपरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम मृणाल देव कुलकर्णी है .सोनपरी के अलावा मृणाल ने रिश्ते, खामोशियां, टीचर शो में भी काम किया है . मृणाल कई ऐतिहासिक चरित्र निभाने के लिये प्रसिद्ध हैं जैसे, द्रौपदी, अहिल्या बाई होलकर, रामाबाई, जीजाबाई . इसके अलावा मृणाल ने हिंदी और मराठी दोनों ही फिल्मों में काम किया है . सालो बाद कुछ ऐसी दिखने लगी है मृणाल .

Image result for अशोक लोखंडे

अशोक लोखंडे

Image result for अशोक लोखंडे

सोनपरी में अलतू अंकल का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम अशोक लोखंडे है . अशोक ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है .

Related image

जिसमें हाल ही में नवाजुद्दीन के साथ रमन राघव भी शामिल है . अशोक स्टार प्लस के फेमस शो ” दिया और बाती हम ” में भी नज़र आ चुके है

तन्वी हेगड़े

सोनपरी में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम तन्वी हेगड़े है .

Image result for तन्वी हेगड़े

सोनपरी के अलावा तनवी शो शाका लाका बूम बूम में भी नजर आ चुकी हैं . बता दें तनवी ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है . 2016 में उनकी मराठी फिल्म अथांग रिलीज हुई थी .

Image result for तन्वी हेगड़े
सालो बाद तन्वी दिखने लगी है बेहद खूबसूरत

Image result for तन्वी हेगड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *