ਠੰਡ ਤੋਂ ਬਚਨ ਦੇ ਆਹ ਉਪਾਅ ਦੇਖਲੋ ਤੁਹਾਡੇ ਵੀ ਕੰਮ ਆ ਸਕਦੇ ( 10 ਤਸਵੀਰਾਂ )
ठण्ड का मौसम शुरू हो गया है. भारत के पहाड़ी इलाकों में तो बर्फ़बारी शुरू हो चुकी है और मैदानी इलाकों में भी धीरे धीरे शीत लहर जोर पकड़ रही है. ब्रिटेन में इस साल कड़ाके की ठण्ड है और कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग ठण्ड से बचने के अपने अपने तरीकों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें मजेदार भी है. आप भी देखिये, चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी –
#1 अब इनका ठण्ड क्या बिगाड़ लेगी
#2 बिल्लो रानी भी हीटर के मजे ले रही हैं
#3 इनके हुस्न में तो चार चाँद लग गए
#4 देख लो, ये तरीका तो आपके भी काम आ सकता है
#5 ठण्ड से बचाव है सो तो है है, ये तो स्टाइलिश भी है
#6 जो कडकडाती ठण्ड में भी मेसेज करना नहीं छोड़ सकते, उनके लिए ये आइटम काम का है
#7 गाड़ी को भी तो ठण्ड से बचाना है, वर्ना सुबह स्टार्ट कैसे होगी ?
#8 कमाल ड्रेस है
#9 आप भी मजे करो
#10 क्या बात है … ये स्वेटर कहाँ मिलता है हमें भी लेना है
#11 ऊपरवाला कोई तरीका काम न करे तो ये रहा अपना देसी तरीका … इससे ठण्ड शर्तिया भाग जायेगी
अब सुन लीजिये सर्दी के मौसम पर ये ग़ज़ल … हैडफ़ोन लगाकर सुनेंगे तो बेहतर होगा –