ਵੱਡੀ ਖਬਰ : ਹੁਣੇ ਆਈ ਵੱਡੀ ਖਬਰ ਸੈਂਕੜੇ ਸਵਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਭਰਿਆ ਜਹਾਜ ਹਾਦਸੇ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ (ਦੇਖੋ ਭਿਆਨਕ ਫੋਟੋਆਂ )
तुर्की में उस समय एक विमान में सवार यात्री बाल-बाल बचे जब रनवे पर एक विमान समुंद्र में गिरते-गिरते बचा।
तुर्की मीडिया ने रविवार को बताया कि पेगासस एयरलाइंस का विमान तुर्की के तटीय एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया।
गनीमत ये रही कि विमान समुद्र में गिरते-गिरते बचा। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ये घटना शनिवार शाम उत्तर-पूर्वी तुर्की के ट्रेब्जोन एयरपोर्ट पर हुई।
साइट से ली गई तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लने का आखिरी हिस्सा बिल्कुल समुद्र के पानी वाले हिस्सा तक जा पहुंचा था।
पेगासस एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट अंकारा से ट्रेब्जोन जा रहा था।
लेकिन, इसके लैंड करते ही रनवे पर फिसलने की घटना सामने आयी। हालांकि, इसमें सवार सभी 162 यात्री 2 पायलट और चार कैबिन क्रू सुरक्षित हैं।